रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवामोर्चा की ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’, सैकड़ों युवाओं ने लिया राष्ट्रनिर्माण का प्रण

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के अवसर पर रुद्रपुर डिग्री कॉलेज परिसर में भारतीय जनता पार्टी के युवामोर्चा द्वारा स्वदेशी संकल्प दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व युवामोर्चा जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलौत उर्फ बिट्टू चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रमुख स्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वदेशी के माध्यम से ही आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का निर्माण संभव है।

युवामोर्चा जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रसेवा, स्वदेशी और सकारात्मक जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है।

स्वदेशी संकल्प दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना, स्वदेशी को बढ़ावा देना और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करना रहा। दौड़ में सैकड़ों युवाओं ने उत्साह और जोश के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री तरुण दत्ता, प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा रश्मि रस्तोगी, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा धीरेन्द्र मिश्रा, जिला सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलौत सहित रोहित भट्ट, रचित, के.के. त्रिपाठी, नवजोत, जितेन्द्र, नमन, अभिषेक, रवि, विशाल, मनीष, हर्ष, उमेश, रोहित, जसवंत समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलने, स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

See also  कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में शौर्य दिवस पर वीर सपूतों को किया गया नमन

ख़बर शेयर करे -