
रुद्रपुर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बीती देर रात घटित एक गंभीर घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के पुत्र तथा कांग्रेस पार्षद सौरभ राज बेहड पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद घायल सौरभ राज बेहड को नैनीताल हाईवे स्थित फुटेला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया। घटना की सूचना मिलते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।
सूचना पर रुद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, शहर विधायक शिव अरोड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि फुटेला अस्पताल पहुंचे और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड से घटना की जानकारी ली। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रपुर प्रशांत कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मीडिया को बताया कि घटना के संबंध में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में अमन-चैन बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं विधायक तिलक राज बेहड ने इस हमले को कायराना करार देते हुए कहा कि यदि किसी को विरोध है तो सामने आकर बात करे, इस तरह के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सौरभ राज बेहड और एक भाजपा नेता के बीच मारपीट का मामला सामने आ चुका है, जिसे लेकर आवास विकास पुलिस चौकी में घंटों धरना-प्रदर्शन हुआ था और दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए थे। यह दूसरी बार है जब कांग्रेस पार्षद सौरभ राज बेहड पर हमला किया गया है। इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है और हमले की चौतरफा निंदा की जा रही है।


