
वायरल वीडियो से जुड़े किसान सुखवंत सिंह प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग
रुद्रपुर – (एम सलीम खान, संवाददाता) काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या से जुड़े मामले को लेकर रुद्रपुर स्थित श्री गुरु नानक सभा गोल मार्केट में विभिन्न सिख जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता बताते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग रखी।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मृतक किसान सुखवंत सिंह द्वारा आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कुछ गंभीर प्रश्न उठाए गए हैं, जिन्हें लेकर पूरे मामले की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच जरूरी है। उन्होंने यह भी मांग की कि जांच प्रक्रिया पर किसी प्रकार का प्रभाव न पड़े, इसके लिए वायरल वीडियो में जिन पुलिस कर्मियों का नाम सामने आया है, उनके संबंध में विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई पर विचार किया जाना चाहिए।
सिख जनप्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार ने स्वयं को असुरक्षित महसूस करने की बात कही है, जिसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। बैठक में सेन्ट्रल सिख कमेटी से इस प्रकरण में हस्तक्षेप करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद है और इससे समाज में गहरी पीड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि निष्पक्ष जांच के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की वास्तविकता सामने आएगी और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
गौरतलब है कि काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह ने हल्द्वानी के थाना काठगोदाम क्षेत्र में आत्महत्या की थी। घटना से पहले उनके द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा आईजी डॉ. निलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जो मामले की गहन जांच कर रही है।


