
लालकुआं – पवित्र माघ माह की पुण्य बेला में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) की लालकुआं इकाई द्वारा आयोजित माघी खिचड़ी भोग कार्यक्रम श्रद्धा, सेवा और सामाजिक सौहार्द का अनुपम उदाहरण बनकर सामने आया। कार्यक्रम की शुरुआत पीपलेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना एवं भगवान को भोग अर्पण के साथ हुई, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप खिचड़ी वितरित की गई।
इस धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन का शुभारंभ प्रदेश संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश सचिव प्रमोद बमेटा और इकाई अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजन में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति, आस्था और आपसी भाईचारे का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक संजय तलवार ने कहा कि माघ माह सेवा, त्याग और तप का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी आध्यात्मिक परंपराएं मजबूत होती हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। पत्रकार समाज को जोड़ने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और एनयूजेआई इसी भावना के साथ कार्य कर रही है।
वहीं प्रदेश सचिव प्रमोद बमेटा ने कहा कि एनयूजेआई का उद्देश्य केवल पत्रकारों के हितों की रक्षा करना नहीं है, बल्कि समाज के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को भी सहेजना है। इस तरह के आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं।
इकाई अध्यक्ष मुकेश कुमार ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार यूनियन द्वारा किया गया यह आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करने और धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक नवीन दुम्का, कांग्रेस के युवा नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल, कनिष्ठ प्रमुख कमल भंडारी, कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष इंदर पाल आर्य, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाड़े, वरिष्ठ कांग्रेसी कुंदन मेहता, लक्ष्मण धपोला, पवन चौहान सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, समाजसेवियों और क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। सभी ने एनयूजेआई लालकुआं इकाई के इस आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर इकाई संरक्षक विनोद अग्रवाल, नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, सोनू बत्रा, जफर अंसारी, धर्मेंद्र आर्य, मजाहिर खान, समाजसेवी खजान त्रिपाठी, डॉ. कुलदीप सिंह, हिमांशु डौबी, भुवन बिष्ट, सभास हेमंत पाड़े सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


