एडीएम पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित गणतंत्र दिवस और यूसीसी की स्थापना दिवस बनाने पर चर्चा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस व 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) स्थापना दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर जिला सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। राजकीय भवनों को 25 व 26 जनवरी को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम वोल्टेज के बल्बो, एलईडी के माध्यम से प्रकाशमान किया जायेगा। 26 जनवरी को जनपद के सभी कार्यालयों में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।

गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन में आयोजित किया जायेगा। पुलिस लाईन में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा। पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस परेड व विकास परख झांकी का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आदि को सम्मानित भी किया जायेगा व सांसकृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाने निर्देश दिये साथ ही सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये।

उन्होने जिला क्रीड़ा अधिकारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रांस कंट्री रेस कराने तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयो में निबंध, पेंटिग, भाषण प्रतियोगिताये कराने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी तहसीलो व नागर निकायों में 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) स्थापना दिवस को भी भव्यता से बनाया जायेगा।

27 जनवरी को यूसीसी दिवस पर तहसीलो व नगर निकायो में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास, पुलिस आदि विभागों द्वारा स्टांल लगाकर यूसीसी पंजीयन के साथ ही यूसीसी फिडबैक फार्म भी फरवाये जायेगें। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षण संस्थानों में यूसीसी पर भाषण, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिये।

See also  लालकुआँ_नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती

बैठक में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी कोठारी,

जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित वर्चुअल के माध्यम से उप जिलाधिकारी, शिक्षा अधिकारी व नगर निकाय अधिकारी जुड़े थे।


ख़बर शेयर करे -