ऋषिकेश में ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक का विमोचन, अमित शाह बोले— यह पत्रिका समय को दिशा देने वाली सनातन चेतना है

ख़बर शेयर करे -

सनातन विचारधारा की शताब्दी यात्रा: ऋषिकेश में गृह मंत्री अमित शाह व सीएम धामी ने किया ‘कल्याण’ विशेषांक का लोकार्पण

ऋषिकेश – आज ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संत-महात्माओं की उपस्थिति में मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक तथा आरोग्यांक (गुजराती संस्करण) का विमोचन किया।

इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने ‘कल्याण’ पत्रिका की शताब्दी-लंबी यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पत्रिका केवल धार्मिक जागरण का माध्यम नहीं रही, बल्कि राष्ट्र निर्माण, सांस्कृतिक चेतना और चरित्र निर्माण की सशक्त आधारशिला बनी है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आधुनिक भारत तक ‘कल्याण’ पत्रिका ने सनातन विचारधारा की अखंड ज्योति को जीवित रखा। यह पत्रिका समय के साथ बदली नहीं, बल्कि समय को दिशा देने का कार्य करती रही।

गृह मंत्री ने कहा कि गीता प्रेस, गोरखपुर केवल एक प्रकाशन संस्था नहीं, बल्कि भारतीय हिंदू धार्मिक साहित्य के प्रचार-प्रसार का एक सामाजिक और सांस्कृतिक स्तम्भ है, जिसने पीढ़ियों को संस्कार और मूल्य प्रदान किए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति और सनातन मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार में गीता प्रेस का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि ‘कल्याण’ जैसी पत्रिकाएं समाज को धर्म, संस्कृति और जीवन मूल्यों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ, रेनू बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

See also  कहाँ गया शिष्टाचार,मेयर रामपाल सिंह और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच मारपीट,शिलापट को लेकर घमासान

ख़बर शेयर करे -