पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड पर कसा तंज – बोली यह बात

ख़बर शेयर करे -

किच्छा/रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) किच्छा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड के पार्षद पुत्र सौरभ राज बेहड पर नकाबपोश युवकों द्वारा किए जानलेवा हमले को लेकर अब किच्छा के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश शुक्ला ने तीखे ज़ुबानी बाण चलाएं है, और उन्होंने इस साज़िश के पीछे बेहड के पूरे परिवार को कटघरे में खड़ा करते हुए चौकन्ने वाली बातों का खुलासा किया है।

यह आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा इस षड्यंत्र में किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड और उनका पूरा परिवार शामिल हैं, उन्होंने कहा जो पुत्र बिना पिता के अनुमति के कही जाना पसंद नहीं करते तो इतना बड़ा षड्यंत्र बिना उनकी जानकारी के कैसे रचा गया।

शुक्ला ने कहा इस मामले को हमारे कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किए गए यहां तक कि मेरे भतीजों की कॉल डिटेल खंगाली गई, और खटीमा से लेकर जसपुर तक के कांग्रेस विधायकों ने हमारी सरकार को बदनाम करने का काम किया, उन्होंने कहा किसी भी दल का जनप्रतिनिधि हो अधिकारी उनकी बात गंभीरता से सुनते हैं।

उन्होंने कहा हमले के तीन बाद इस प्रकरण में पुलिस के कहने पर तहरीर दी गई इसकी वजह यह थी कि इस षड्यंत्र को खुद रचा गया था, उन्होंने पार्षद प्रतिनिधि राधेश शर्मा का हवाला देते हुए कहा यह हमारे पार्षद प्रतिनिधि हैं इस मामले इन्हें फंसने का षड्यंत्र किया जबकि शर्मा हमले वाले दिन अपने आवास पर कंबल वितरण कार्यक्रम में मौजूद थे, उन्होंने कहा किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड ने किच्छा के लोगों से सहानुभूति पाने के लिए यह सब कुछ किया है।

See also  हल्द्वानी_बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस का विशेष अभियान - पढ़े ख़बर

उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ने अभी गहराई से जांच नहीं की है अगर पुलिस गहराई से जांच करे तो और भी चौकाने वाले राजों से पर्दा उठ सकता है, उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस के लोगों और विधायकों ने हमारी सरकार को बदनाम करने के लिए यह षड्यंत्र रचा था लेकिन पुलिस की सतर्कता से दूध का दूध और पानी का पानी का हो गया।

उन्होंने कहा विधायक तिलक राज बेहड ने अपने पुत्र को अंग रक्षक दिलाने के लिए यह पूरी साज़िश रची थी, लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिर गया, इसके अलावा भी उन्होंने किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड को घेरते हुए बड़े आरोप लगाएं।


ख़बर शेयर करे -