
नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल में मौसम की पहली बर्फबारी ने पूरे नगर को सफेद चादर से ढक दिया है। लंबे इंतजार के बाद हुई इस बर्फबारी से जहां ठंड में जबरदस्त इजाफा हुआ है, वहीं शहर का नज़ारा भी बेहद मनोरम हो गया है।
मौसम विभाग ने पहले ही 23, 24 और 25 जनवरी (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) को क्षेत्र में तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी। शीतकाल के दौरान इस वर्ष नैनीताल में विंटर रेन देखने को नहीं मिली और सीधे बर्फबारी ने दस्तक दी।
बीते दो दिनों से नैनीताल के ऊपर आसमान में घने बादलों का डेरा बना हुआ था। शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद उच्च पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी शुरू हो गई। नयना पीक, स्नोव्यू, टिफिन टॉप, किलबरी, सात नंबर और बिड़ला चुंगी समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली।
वहीं मॉल रोड क्षेत्र में बारिश के साथ हल्के ओले भी गिरे। बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ठंड बढ़ने के बावजूद स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर आनंद लिया और कई स्थानों पर तस्वीरें व वीडियो बनाते दिखे।
गौरतलब है कि नैनीताल और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में इस शीतकाल में अब तक बरसात नहीं हुई थी, लेकिन सीधे हुई बर्फबारी ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है।


