नैनीताल_नशे में धुत दिल्ली के पर्यटकों की गुंडागर्दी पर पुलिस का डंडा, वाहन सीज—चार हिरासत में

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में शराब के नशे में कानून को ठेंगा दिखाना दिल्ली के पर्यटकों को भारी पड़ गया। तेज रफ्तार, हुड़दंग और पुलिस से बदसलूकी करने वाले चार पर्यटकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की है।

शुक्रवार देर रात ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम बोरा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वाहन संख्या DL 8CAG 4140 में सवार लोग खुलेआम उपद्रव मचाते हुए क्षेत्र में दहशत फैलाते पाए गए। पुलिस द्वारा रोके जाने पर चालक सहित वाहन में सवार चारों लोग नशे की हालत में पाए गए।

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मर्यादा लांघते हुए हुड़दंग और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल सख्ती दिखाते हुए चारों को बीडी पांडे अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। मेडिकल रिपोर्ट में शराब के सेवन की पुष्टि होते ही पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के गंभीर अपराध में दिल्ली निवासी चालक विशाल के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है। वहीं वाहन में सवार अरुण कुमार, करण और विशाल के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि पर्यटन के नाम पर उत्तराखंड की शांति और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  सीएम धामी ने कोकिला कोठग्याड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ में मौजूद श्रद्धालुओं को किया वर्चुअली संबोधित