
रुद्रपुर – प्रदेश सरकार की जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत रविवार को न्याय पंचायत बिगवाड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में भव्य बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जनपद प्रभारी मंत्री एवं कृषि, ग्राम्य विकास तथा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की।
शिविर में मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा सभी पात्र लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार स्वयं जनता के द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है, ताकि लोगों को विभागीय कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। मंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेशभर में इन शिविरों के माध्यम से 4 लाख 92 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
शिविर में कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 39 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मंत्री ने अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए जिलाधिकारी एवं पूरी प्रशासनिक टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 1 लाख 20 हजार से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं और सरकार सब्जी, फलोत्पादन एवं श्रीअन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से प्रदेशभर में शिविर आयोजित कर जनता की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।
शिविर में 24 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौके पर ही आवेदन लेकर पंजीकरण किया और कई पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित किया गया। अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को चेक, टूल किट, व्हीलचेयर, महालक्ष्मी किट, जॉब कार्ड एवं विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही पौधारोपण कर स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच शिविर लगाकर दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर के माध्यम से कुल 2260 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 951 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 40 आयुष्मान कार्ड, 18 बच्चों का टीकाकरण किया गया। आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक विभागों द्वारा भी सैकड़ों लोगों का परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गईं।
इसके अतिरिक्त शिविर में विभिन्न प्रमाण पत्र, पेंशन, दिव्यांग सहायता उपकरण, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, आधार अपडेट, कृषि, पशुपालन, डेयरी, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों की योजनाओं के तहत सैकड़ों लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


