
मतदाता जागरूकता का संदेश: मनोज सरकार स्टेडियम से निकली साइकिल रैली, 100 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस साइकिल रैली में लगभग 100 बालक एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। रैली का उद्देश्य युवाओं एवं आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करना और लोकतंत्र में भागीदारी के महत्व का संदेश देना रहा।
प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। दोनों वर्गों में प्रथम से छठे स्थान तक स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, तहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुटोला सहित शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। खेल विभाग के प्रशिक्षक हरीश राम,
गुरतेज कूनर, लक्ष्मण सिंह, सतनामबाला, मनीष वर्मा, ममता मेहता, सुधा जोशी, मोहम्मद आमिर, विशाल, कमल सिंह सहित अन्य कर्मचारी तथा स्वीप अभियान से जुड़े कर्मियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने प्रतिभागियों को अधिक से अधिक मतदान करने और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। आयोजन को लेकर प्रतिभागियों और अभिभावकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।


