गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल–सीएम ने फहराया तिरंगा, पूरे प्रदेश में दिखा देशभक्ति का जज़्बा

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – उत्तराखंड में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी 13 जिलों में राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिला। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सरकार के कई मंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस की शुरुआत सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण के साथ हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण की शपथ दिलाई। उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

हरिद्वार में योगगुरु स्वामी रामदेव ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीडियो संदेश जारी कर प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में सुबह 7 बजे एनसीसी कैडेट्स ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों में राष्ट्रीय चेतना का संचार किया। उत्तरकाशी में बर्फीले मौसम के बावजूद स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट कर अनुशासन और साहस का परिचय दिया।

See also  निर्दोष लोगों के खून से लथपथ हो रही सड़कों के खिलाफ कल एस एस पी कार्यलय होगा प्रदर्शन - सजय जुनेजा

देहरादून में गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और दर्शक दीर्घा की व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा किया गया। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच गणतंत्र दिवस का यह पर्व प्रदेशभर में शांति, सौहार्द और उल्लास के साथ मनाया गया।


ख़बर शेयर करे -