अब कीजिए केरला में पर्यटन स्थलों के दीदार होलीडे इन केरला के साथ,Grace Tours Travels का रुद्रपुर में संयुक्त रूप से हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – उत्तराखंड के रहने वाले के लिए बडी खुशखबरी है अब मुनासिफ पैकेज टूर पर देश के केरला में पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों का दीदार करने का मौका आ गया है और इसके लिए रुद्रपुर के एम आई जी आवास विकास बड़ौदा बैंक के सामने होलीडे इन केरला की शाखा आज बिलासपुर के पूर्व विधायक संजय कुमार, विधायक तिलक राज बेहड के बड़े पुत्र गौरव राज बेहड, रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और इकाई निदेशक थामस पीवी, राजेन्द्र सहायक निदेशक ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

केरला के पास पर्यटन स्थलों सहित धार्मिक स्थलों और केरला की खुबसूरती को अब हक़ीक़त में देखना का मौका आ गया है और केरला के इतिहास को भी नजदीक से जानने का अवसर है, बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक संजय कपूर सहित अन्य वरिष्ठ जनो इस शाखा रुद्रपुर में रिबन काट कर उद्घाटन किया।

इस दौरान पूर्व विधायक संजय कपूर ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को केरला के पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों को नजदीक से जानने का अवसर मिल रहा है और इस इकाई द्वारा मुनसिफ टूर पैकेज पर केरला के भौगोलिक इतिहास को जानने का अवसर दिया जा रहा है जिससे वहां वहां स्थित पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों को और केरला की खुबसूरती को नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा।

इससे पूर्व शाखा के जनप्रतिनिधियों ने समस्त अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया शाखा के मुख्य निदेशक थामस पीवी ने बताया कि केरला के प्रसिद्ध होटलों में विशेष पैकेज पर केरला में पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों को नजदीक से जानने और देखने का अवसर दिया जा रहा, इसके लिए विशेष अलग-अलग पैकेज बनाए गए और केरला र्थी स्टार होटल में ठहरने सहित वाहन द्वारा पर्यटकों को पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों को नजदीक से देखने का मौका दिया जा रहा।

See also  पर्वतीय रूट बंद होने के कारण पर्वतीय मार्गों पर बाधित ज़रूरी चीज़ो की सप्लाई

उन्होंने इसके अलावा भी शाखा अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर आसान पैकेज पर टूरिस्टों को भेजने पर आगे की तैयारी कर रही है, इस दौरान बिलासपुर के पूर्व विधायक संजय कपूर, विधायक तिलक राज बेहड के प्रतिनिधि गौरव बेहड, रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, राजेन्द्र प्रसाद, मौलाना जाहिद रजा रिजवी,,शादाब खान, पूर्व, एम सलीम खान, श्रीमती थामस सहित कई लोगों मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -