लिफ्ट के नाम पर वारदात, कार में दुष्कर्म का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार – पढ़े पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर में युवती से दुष्कर्म मामले का खुलासा, 24 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी के सख्त निर्देशों पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, घटना में प्रयुक्त कार बरामद

दुष्कर्म के दो आरोपियों को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर – (एम. सलीम खान, संवाददाता) जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा अपराधों के विरुद्ध बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। और जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावशाली बनाने की दिशा में लगातार सख्त रुख अख्तियार करते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।

इन्हीं निर्देशों के क्रम में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए सिडकुल में ड्यूटी करने जा रही एक युवती के साथ किए गए दुष्कर्म करने के मामले का पर्दाफाश कर दिया है, इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके मित्रो को बीते 24 घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।

घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसकी फारोसिक टीम जांच कर रही है पुलिस के अनुसार 25 जनवरी 2026 जनवरी की सुबह रुद्रपुर के आवास विकास की रहने वाली पीड़िता सिडकुल में कंपनी में कार्यरत हैं और ड्यूटी के लिए सिडकुल जा रही थी, इसी दौरान शिव मंदिर के नजदीक थी और उसे कोई सवारी नहीं मिल रही थी।

जिसके बाद युवती पैदल ही अटरिया को जाने वाली सड़क पर आगे बढ़ी इसी दौरान एक कार नंबर यूके 06 टी ए – 8429 सवार दो युवकों ने उसे सिडकुल तक पहुंचाने के लिए कार में बैठा लिया और झांसे में ले लिया, और युवती को युवक यहां वहां घुमाने लगे जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवकों ने कार की पिछली सीट पर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

See also  हल्द्वानी_हाईवे पर पलटी स्कूल वैन, बड़ा हादसा टला - देखें वीडियो

और दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवती को सिडकुल में छोड़कर भाग खड़े हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देश पर पुलिस की गठित विशेष पुलिस टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिशे दी पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल दास पुत्र पावित्र दास आदर्श कालोनी को बीती 27 जनवरी की सुबह तड़के गिरफ्तार कर लिया राहुल दास स्थाई तौर से उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत का रहने वाला है।

राहुल दास की शिनाख्त पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया, जिसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दूसरे आरोपी फुरकान पुत्र अकबर जो थाना भोट जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम की कार्रवाई की सराहना की पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन चंद्र पांडेय, उप निरीक्षक महेश कांडपाल, महिला उप निरीक्षक नेहा ध्यानी, प्रकाश चन्द्र, मनोज ज़लाल, और एस ओ जी के सिपाही भूपेंद्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।


ख़बर शेयर करे -