हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) हल्द्वानी पहुँचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या में बीते 22 जनवरी को श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विपक्षी दलों के अयोध्या न जाने को लेकर सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा कि श्री राम किसी एक पार्टी के नही है इसलिए कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के नेता को अयोध्या मंदिर जाना चाहिए था, राम के मंदिर में जाने के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती है और यदि निमंत्रण आए तो यह मनुष्य का सौभाग्य होता है अयोध्या में राम के नाम की गंगा बह रही थी डुबकी लगानी चाहिए थी जो नहीं गए उन्हें अयोध्या जाना चाहिए और अपनी गलती को सुधारना चाहिए।
वही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी राम विरोधी हो ही नहीं सकती है क्योंकि कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है वह महात्मा गांधी जिनकी सभा की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम से हुआ करती थी तो वह कांग्रेस जो महात्मा गांधी की पार्टी है वह राम विरोधी नहीं हो सकती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में कुछ ऐसे नेता हैं जो महात्मा गांधी के रास्ते से हटकर के कांग्रेस को वामपंथी के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं कांग्रेस नेतृत्व को इन लोगों से बचना चाहिए ।