रामनगर – (गोविन्द रावत) कार्बेट नगरी रामनगर का विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के टिले में आई दरार को लेकर सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी से शिष्टाचार मुलाकात कर
गर्जिया मंदिर में एक लंबे समय आ रही दरारों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा बारिश के समय मन्दिर को प्लास्टिक से त्रिपोल से ढकने की बात भी कही और उन्हें पूरी समस्या से अवगत करवाया। सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत ने बताया गर्जिया देवी में कई समय दरारें आ चुकी है। मन्दिर लाखों श्रद्धालु का आस्था का केंद्र है। गर्जिया मन्दिर के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल इस विषय पर आपदा प्रबंधन की बैठक लेकर सचिव को आदेश दिए ।इस कार्य की
डीपीआर बनाने का आदेश दिया। फरवरी माह के अंत तक कार्य शुरू होने की जाएगा । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, मंदिर के पुजारी मनोज पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक खुल्बे, विक्की रावत आदि अन्य मौजूद थे ।