केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वर्चुयल रुप में जुड़कर कार्यकताओं से लोकसभा चुनावों में जुटने का किया आह्वान

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर –रुद्रपुर में नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा क्षेत्र के सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से जुड़कर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि वह लोकसभा सदन में बजट सत्र होने के चलते प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाए लेकिन उन्होंने वर्चुअल रूप से जुड़कर नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है । साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में देश की यशस्वी प्रधानमंत्री व विश्व के लोकप्रिय नेता आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश के विकास हेतु तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु जुट जाने का आह्वान किया है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -
See also  परिवहन विभाग उत्तराखंड स्वचालित परीक्ष स्टेशन हरिपुर का सर्वर ठप से टैक्सी चालक मालिक हुए परेशान