अदालत और पुलिस को कई वर्षों गुमराह कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- कोर्ट और पुलिस को लंबे अर्से से गुमराह कर फरार चल रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस रसाकशी मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल और सीओ सिटी आई पी एस निहारिका तोमर ने संयुक्त रूप से बताया कि साल 1999 मैं दर्ज एक मामले में आरोपी फूलचंद उर्फ कल्लू पुप्र पाती राम निवासी ऊंचागाव थाना शीशगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश ने रुद्रपुर में चोरी की गई लाइसेंसी बंदूक के मामले में गिरफ़्तार किया गया था।उसको तत्कालीन विवेचक राम-लखन ने धारा 460 आईपीसी में जनपद बरेली जेल से वारंट बी में तलब कर जेल भेजा गया था। आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ लाइसेंस बंदूक चोरी करते समय सरदार इंद्र सिंह की हत्या कर दी थी। जिसमें आरोपी द्वारा अपना नाम पता फूलचंद उर्फ कल्लू पुत्र पाती राम निवासी ऊंचागाव थाना शीशगढ़ जनपद बरेली बताया था। उसने पुलिस और अदालत से बचने के झुठा नाम पता दर्ज कराया था। जबकि उसका असली नाम फूल चंद कल्लू उर्फ कल्याण राम पुत्र नन्द राम निवासी उच्चा गांव रुस्तमपुर थाना शीशगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश था।एस एस पी के आदेश के बाद कोतवाली रुद्रपुर पुलिस में उसके खिलाफ जुबानी मुकदमा धारा 176-177-196-417-419 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी जांच पड़ताल वरिष्ठ उप निरीक्षक क़माल हसन के सुपुर्द की गई थी। मामले में कार्रवाई के लिए गठित पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफतार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 467/468 आईपीसी की वृद्धि की गई है आरोपी को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक क़माल हसन, कनिष्ठ उप निरीक्षक के सी आर्या, उप निरीक्षक मोहन चंद जोशी, सिपाही ललित मोहन, महिला सिपाही ममता आर्या सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं ।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -