हल्द्वानी- हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए हिंसा के बाद से ही प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद अब नैनीताल की ज़िलाधिकारी वंदना सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना बनभूलपुरा के अंतर्गत 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। जानकारी देते हुए ज़िलाधिकारी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता और हालातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में बनभूलपुरा के 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। फिलहाल अभी बनभूलपुरा मे कर्फ्यू जारी है, लेकिन जरूरत के सामान को प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा के रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी और शस्त्र लाइसेंस की जांच की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
हल्द्वानी-सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने तेज़ किया विरोध…….
- admin
- January 16, 2024
- 0