यहां एक हफ्ते से खंडे आठ टैक्टर पर कस्टम विभाग ने की छापामारी,मिला कुछ ऐसा तोलते तोलते थक गए अधिकारी

ख़बर शेयर करे -

चीन में निर्मित लहुसन नेपाल के रास्ते भारतीय बाजारों में खपाने जा रहा है, तस्करी के इस गोरखधंधे में अंतरराष्ट्रीय तस्करों का एक गिरोह काम कर रहा है, नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के साथ कस्टम ने कार्रवाई की तो चीनी लहसुन की तस्करी का तस्करी का पर्दाफाश हुआ है,एस एस बी की कार्रवाई से आठ टैक्टर पर लदे 64 टन लहुसन को दोनों टांगें की संयुक्त कार्यवाही में जब्त किया गया, इस कार्रवाई में तीन तस्करों की भी गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ में मालूम हुआ कि चीन से लहुसन की बड़ी खेप नेपाल पहुंच रही है और वहां से यूपी और फिर बिहार के बाजारों तक पहुंच रही हैं, लहुसन को बड़े बड़े शहरों तक पहुंचया जा रहा है, इंडो नेपाल बॉर्डर से एक साथ आठ टैक्टर पर पचास लाख की कास्मेटिक सामग्री भी जब्त हुई है,एस एस बी और कस्टम विभाग ने जिले के सिकटा थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में छापेमारी की थी, यहां उन्होंने आठ टैक्टर पर 64 टन लदे चाइनीज लहुसन को बरामद किया और एक ट्रैक्टर से पचास लाख का कास्मेटिक सामग्री भी बरामद की गई है, साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है,।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -