रामपुर उत्तर प्रदेश – क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आपकी बाइक आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त मांग कर ले गया हो और आप इस बात को भुल गए हो गफलत में अपने रिपोर्ट दर्ज करा दी हो। कुछ ऐसा ही मामला नगर की बड़ी कोतवाली में सामने आए हैं। दरअसल रामपुर शहर के रहने वाले शकील अहमद की बीती 16 फरवरी को घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। शाम को जब शकील घर से बाहर निकला तो दरवाजे से बाइक गयाब थी। उसने हर जगह बाइक को ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद शकील सीधे पुलिस चौकी पहुंचा और तहरीर देकर सारा माजरा पुलिस को बताया, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बीते रोज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शकील की बाइक पर सवार दो लोग रामपुर शहर की ओर बढ़ रहे हैं। जिसके पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया, और उन्हें चौकी ले आईं। पूछताछ में दोनों इस बात का दावा कर रहे थे कि यह बाइक उनके बड़े छुट्टन मियां की है जिससे माग कर वहां मुरादाबाद ले गए थे और आज वापस लौटे हैं। घंटों इस बात को लेकर पुलिस और युवकों में बहस होती रही। जिसके बाद संबंधित चौकी प्रभारी के आने के बाद उनके सामने सारी बात रखी गई। उन्होंने शकील को चौकी बुलाकर लाने को कहा जिसके बाद एक सिपाही शकील को बुलाकर लाया। शकील की नजर जैसे ही बाइक पर पहुंची उसने कहा साहब बड़ी मेहरबानी आप ने बाइक ढूंढ दी। फिर जैसे ही वह अन्दर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसका संगा भाई मुईन और उहका दोस्त असलम चौकी में बैठे हुए थे। जिन्हें देखकर वह बोल अरे क्या कर दिया तुमने जो चौकी में बैठे हुए हो यह सुनकर चौकी प्रभारी अंजय वीर ने कहा तुम जानते हो इनको इस पर शकील बोला की साहब ये मेरा भाई है और यह इसका दोस्त इस पर चौकी प्रभारी बोले कि इन दोनों ने तुम्हारी बाइक चोरी की थी।यह सुनकर शकील के होश उड़ गए और उसे याद आया कि बाइक तो उसका भाई माग कर दो चार दिनों के लिए गया। जिसके बाद उसने सारी कहानी पुलिस को सुना डाली। दरअसल शकील नशेड़ी किस्म का शख्स है। उसके छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि वे अक्सर बातें भूल जाया करता है।उसका उपचार भी चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सभी को बाइक सहित वापस भेज दिया।
Related Posts
यहाँ पुलिस ने कार से बरामद की 33 लाख रुपए की रकम
- admin
- April 5, 2024
- 0