बनभूलपुरा हल्द्वानी हिंसा को लेकर 83 सेवानिवृत्त आईएएस अफसरों ने जताई नाराज़गी चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र

ख़बर शेयर करे -

देहरादून- हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुई हिंसा मामले में 83 सेवानिवृत्त आईएएस अफसरों ने प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र भेजा है, इस पत्र में बनभूलपुरा हिंसा की कड़ी निंदा की गई है, इसके साथ ही प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लगाएं है, उन्होंने हिंसा से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने की मांग की है,

सेवानिवृत्त आईएएस अफसरों के कांस्टीट्यूशन कंडक्ट समिति ने यह पत्र भेजकर प्रशासन की कार्रवाई को पक्षपाती बताया है, चिठ्ठी में उन्होंने घटना के उपरांत अगले आठ दिनों तक कर्फ्यू को पूरी तरह ग़लत क़रार दिया है,पत्र में 83 सेवानिवृत्त आईएएस अफसरों के नाम शामिल हैं, आपको बता दें कि इस समिति ने लव जिहाद मामले में 2023 में भी ऐसे ही पत्र दो बार राज्य सरकार को लिखें थे,

असल में उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू में ढील दी गई थी, जिला प्रशासन ने रविवार को बताया कि कर्फ्यू अब केवल रात्रि दस बजे से सुबह पांच बजे तक ही रहेगा,

हालांकि सोमवार को देर शाम हिंसा ग्रस्त इलाके से कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया गया है।इस मामले में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं।

83 सेवानिवृत्त आईएएस अफसरों ने इस चिट्ठी में बहुत सी बातों का जिक्र करते हुए हिंसा के बाद बिगड़े हालतों पर अपनी रिपोर्ट चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी को दी है।इस समिति में वजहात उल्लाह खान, नदीम खान, अन्नपूर्णा सहित कई सेवानिवृत्त आईएएस अफसर शामिल हैं।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -