
दिल्ली – भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को अपने अक्सर चर्चाओं में बने देखा होगा,,इस बार उनकी कार की नंबर प्लेट वायरल होने के बाद वो फिर एक बार चर्चा में बने हुए हैं, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ Mercedes E 350 D कार का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस दौरान उनकी कार नहीं बल्कि कार की नंबर प्लेट चर्चा बटोर रही है, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की कार का नंबर बहुत ही आकर्षक है,जिसे कूल नंबर प्लेट की परिभाषा से जोड़कर देखा जा रहा है।
चलिए हम आपको बताते हैं नंबर प्लेट में क्या है खास,
चीफ जस्टिस आफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की कार नंबर प्लेट सोशल मीडिया वायरल हो गई है, रविवार दोपहर को एक्स प्लेटफॉर्म पर (टि्वटर पूर्व का नाम) पर एक पोस्ट शेयर की गई है,जो अपने आप में बेहद आकर्षण का केंद्र है वहीं इस पोस्ट की चर्चा हर जगह की जा रही है, Lloyd Mathiss के पोस्ट में दिखाया गया है कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की कार का नंबर DL 1 CJI 0001 है जो बेहद कूल हैं,
X post से हुई चर्चा
Lloyd Mathiss ने पोस्ट पर लिखा कल दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम में भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को देखा बाहर निकलते समय में उनकी कार के लाइसेंस प्लेट DL 1 CJI 0001 को देखे बिना रह नहीं सका,वेरी कूल कितना अच्छा हो कि अगर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की कार का नंबर DL CEC 0001 होता ?
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट

