आज से गैस एलपीजी सिलेंडर 25.50 रुपये की महंगा- पढ़े यह ख़बर

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली-हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज करती है। आज भी सभी शहरों में इनकी कीमतों को अपडेट किया गया है।

एक बार फिर से तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस बार कमर्शियल सिलेंडर में 25.50 रुपये की वृद्धि हुई है।

हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,769.50 रुपये का मिलेगा।

कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 24 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि चेन्नई में 23.50 रुपये बढ़ गए हैं। एलपीजी के नए रेट आज से देश के सभी शहर में लागू हो गए हैं।

तेल कंपनियों ने केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार घरेंलू सिलेंडर के रेट अगस्त में बदले गए थे।

कमर्शियल सिलेंडर का लेटेस्ट रेट

• राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये हो गई है। फरवरी में इनकी कीमत 1769.50 रुपये था।

• कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये है। पिछले महीने इनकी कीमत 1,887 रुपये थी।

• मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये हो गई है।

• चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,960.50 रुपये है।

घरेलू सिलेंडर के दाम

बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी इनकी कीमतें स्थिर है। इसका मतलब कि राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को इनकी कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी।

See also  हल्द्वानी_उप कारागार हल्द्वानी जिला नैनीताल में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर,माननीय जिला न्यायाधीश नैनीताल ने माननीय जिला मजिस्ट्रेट व एस एस पी के साथ किया संयुक्त निरीक्षण

ख़बर शेयर करे -