Ankita Bhandari- अंकिता भंडारी हत्याकांड अचानक फिर क्यों सुर्खियों में आया पढ़ें यह बड़ी खबर

ख़बर शेयर करे -

श्रीनगर/राजधानी देहरादून – उत्तराखंड में अंकिता भडारी मामले में न्याय की लड़ाई लड रहे आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के मामले में एक बार फिर से सुर्खियों पकड़ ली है, सड़क से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस और धामी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं, अंकिता के माता-पिता भी धरने पर बैठे हुए हैं, शायद आपको अंकिता भडारी मामला तो याद होगा? जिसने करीब डेढ़ साल पहले उत्तराखंड के राजनीतिक और सामाजिक जीवन में हलचल मच दी थी, लेकिन यह पूरे मामले में आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है, लेकिन यह पूरा मामला एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गया है, सड़क पर प्रदर्शन के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंकिता भडारी को इंसाफ दिलाने के हैशटैग के साथ कैम्पन शुरू हो गया है,असल में अंकिता केस में इंसाफ की लड़ाई लड रहे पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद से लोगों में फिर एक बार गुस्सा पनप गया है,

अंकिता भडारी को इंसाफ दिलाने के लिए उनके माता-पिता और अन्य परिजन श्री नगर गढ़वाल में धरने पर बैठे हैं, पूर्व उपजिलाधिकारी और यमकेश्रर विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया और सरकार का पुलला दहन कर नारेबाजी की, आरोप है कि सत्ताधारी सरकार और पुलिस प्रशासन के दबाव में बड़े आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है,इस मामले में इंसाफ की लड़ाई लड‌‌‌ रहें पत्रकार आशुतोष नेगी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है, नेगी को पेशे से पत्रकार बताया जा रहा है,

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने उठाए सवाल

कांग्रेस कमेटी की महिला ईकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने भी धरने को अपना समर्थन दिया, आशुतोष की गिरफ्तारी का वीडियो ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है, लांबा का कहना है कि यह कितने शर्म की बात है कि पुलिस अपराधियों को कठोर सजा दिलाने की जगह पीड़िता को इंसाफ के लिए संघर्ष कर रहे लोगों का ही दमन किया जा रहा है, पुलिस और प्रशासन सरकार के इस रवैए की कड़ी निंदा करतीं हूं ,

डीजीपी अभिनव कुमार का क्या कहना है

पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार ने बताया कि आशुतोष नेगी को गिरफतार किया गया है, अभी उनकी भूमिका की जांच पड़ताल की जा रही है,वह बिना किसी साक्ष्य के आरोप लगाए जा रहे हैं, इस पूरे मामले में उत्तराखंड सरकार की ओर से पूरा समर्थन मिला, पुलिस बिना किसी दबाव के काम कर रही है,इस मामले में अनर्गल आरोप लगा रहे लोग या तो भावनाओं में बहे है य फिर किसी एजेंडे के तहत ऐसा कर रहे हैं।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -