हल्द्वानी_स्वीप टीम का मलिक के बगीचे, समेत कई इलाकों में मतदाता जागरूकता अभियान

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-स्वीप टीम हल्द्वानी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक का बगीचा,गफूर बस्ती, ढोलक बस्ती और नई बस्ती शिवगोपाल मंदिर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ सुरेश भट्ट और मोनिका चौधरी ने मतदाताओं से आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक की भागीदारी मतदान से ही होती है। अतः हर मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर मतदाताओं ने शपथ ली कि वे लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वीप टीम ने मतदाता पहचान पत्र बनाने, नाम हटाने एवं संशोधन की जानकारी भी दी। इस अवसर पर महबूबा आलम, नईम, नियाज बानो, मंसूर अली सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_बेटी की बड़ी उड़ान_SSC में शानदार रैंक,अब विदेश मंत्रालय में सेवा