उत्तराखंड में बदल रहा मौसम,इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

ख़बर शेयर करे -

देहरादून-उत्तराखंड राज्य में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा 14 मार्च तक जारी मौसम पूर्वानुमान में अगले 5 दिनों तक राज्य के विभिन्न जनपदों में बरसात की संभावना और हिमपात के आसार बनते हुए दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने 11 एवं 12 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी,चमोली,पिथौरागढ़,जनपदों में कही-कही बरसात और 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग तथा बागेश्वर जनपदों में 11 मार्च को वर्षा और बर्फबारी की संभावना व्यक्त करते हुए 13 और 14 मार्च को राज्य के अधिकांश जनपदों में मौसम का मिजाज़ बदला रहने की भविष्यवाणी की है। इस दौरान पूरे राज्य में हल्की से मध्यम और बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा कही-कही बहुत हल्की बरसात होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। बात करें मौसम विभाग की तो मौसम विभाग ने 13 व 14 मार्च को राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी- गौला के इन खनन गेटों से हुई 112 वाहनों की निकासी, जल्द पटरी पर लौटेगा खनन कार्य…....