नमाज अदा करने के दौरान लात मारने वाले एस आई पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत जाएंगे-मौलाना अरशद मदनी

ख़बर शेयर करे -

(दिल्ली के इंद्रलोक में नमाज पढ़ने के दौरान एस आई के लात मरने के मामले दी कड़ी प्रतिक्रिया)

(मक्का से जारी किया बयान बोले नफरत को दरशती यह घटना बेहद चिंताजनक)

दिल्ली में नमाज अदा करने के दौरान दिल्ली पुलिस के एस आई द्वारा युवक को लात मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है,इस मामले को लेकर जहां एक तरफ विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं द्वारा इस मामले की कड़ी निंदा की जा रही है तो वहीं अब इस मामले को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली के इन्दलोक की घटना आज के नये भारत की नई तस्वीर है, एक वर्ग विशेष के खिलाफ लोगों के मन में जहर घोल दिया गया है, उन्होंने कहा कि मुसलमानों को देखकर दिल्ली पुलिस का एक एस आई नफरत में अंधा हो कर अपनी नैतिकता संस्कृति और अन्य धर्मों के लिए सम्मान का भाव भूल जाता है, मदनी ने कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो जमीयत उलेमा ए हिंद उसके खिलाफ अदालत का रुख अख्तियार करेगा,

मदनी ने कहा अगर लोग गलत तरीके से नमाज़ अदा कर रहे थे तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करती, लेकिन जिस तरह से मारा गया है वह मानवता के खिलाफ है, उन्होंने कहा कि मानवता के तहत उस समय पुलिस चुप रहती,अगर उसे कोई कानूनी कार्रवाई करनी थी तो नमाज के बाद कर सकती थी, मदनी ने कहा कि वारदात वीडियो में दिल्ली पुलिस का एस आई जिस तरह से क्रोधित होकर नमाजियों को ठोकर मार रहा है उससे अंदाजा हो जाता है कि उसे मुसलमानों से नफ़रत है,

कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत जाएगी जमीयत

जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि शायद आरोपी पुलिस पुलिस कर्मी को मालूम है कि मामला मुसलमानों से जुड़ा है इसलिए उसका कुछ नहीं बिगड सकता, उन्होंने यह भी कहा कि हम एक ऐसे लोकत्रातिक देश में रहते हैं जिसमें सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त है,देश के संविधान में हर नागरिक के साथ समान व्यवहार की बात कही गई है,

मदनी ने कहा कि सूचना है कि आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन इतनी बड़ी घटना के आरोपी को सिर्फ निलंबित करना कोई दंड नहीं नहीं है, उसने जो अपराध किया है उसके लिए उसे निलंबित करने कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अन्य लोग इससे सबक सीख सके, उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि भारत सरकार कड़ी धाराएं लगाकर उस पर मुकदमा करेगी ताकि भविष्य में कोई पुलिस कर्मी य सरकारी कर्मचारी इस तरह की अवैधानिक क्रूरता न कर सके, उन्होंने साफ कहा कि यदि मुकदमा दर्ज करके आरोपी पुलिस कर्मी पर कानूनी कार्रवाई न की गई तो जमीयत उलेमा ए हिंद उसके खिलाफ अदालत जाएगी।

संवाददाता-एम सलीम खान/सैय्यद रसूल शाह की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -