दो मासूमों के हत्यारे साजिद को एनकाउंटर में किया ढेर, जावेद पर 2500 रुपए का इनाम घोषित

ख़बर शेयर करे -

(जावेद की तलाश में जुटी पुलिस की पांच टीमें जानकारी देने वाले को 25000 का इनाम)

(साज़िद एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच डीएम ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश के बदायू में डबल हत्याकांड को अंजाम देने वाले पुलिस एनकाउंटर में ढेर किए गए हत्यारोपी साजिद को की मौत के बाद दो मासूम की हत्या को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, एक हत्यारोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा भी जा चुका है, लेकिन अभी तक इस हत्याकांड के मोटिव पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है,अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर साजिद ने इतनी क्रूरता से विनोद और संगीता के दो मासूम जिगर के टुकड़े को गला रेत कर मौत के घाट क्यों उतार दिया, साजिद के मारे जाने के बाद इस सनसनी हत्याकांड से पर्दा हटाना और भी मुश्किल हो गया है, मसलन अगर पुलिस साजिद को जिंदा पकड़ लेती तो इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो जाता, लेकिन पुलिस के मुताबिक उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया,।

इसी बीच हत्यारोपी साजिद और जावेद के पिता बाबू चाचा कयामुद्दीन और उसकी दादी ने जो बयान दर्ज कराएं है, उनसे रहस्य और गहरा गया है, उनके पिता का कौल है कि उनका बेटा साज़िद किसी गहरे षड्यंत्र का शिकार हो गया है, उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी, वो किसी के साथ बैठकर ऐसा नहीं कर सकता हैं, साजिद के चाचा का कहना है कि वे बहुत गुस्सा में रहता था, किसी की एक नहीं सुनता था,बस जो वो कहता वो ही ठीक था,दादी ने कहा घटना को अंजाम दिया है, जावेद निर्दोष है।

See also  हल्द्वानी_बनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

पिता बाबू ने कहा साजिद के साथ साजिश की गई

साजिद के पिता बाबू का कहना है कि उनके बेटे के साथ साजिश की गई है, साजिद इतनी बेरहमी से मासूम बच्चों को नहीं मार सकता है, उन्होंने कहा कि उसकी बीबी के कोई बच्चा नहीं है, इसलिए साज़िश बच्चों से बेहद प्यार करता था।

बदायूं में दोहरे हत्याकांड पर सवाल एनकाउंटर की हैरन करनी वारदात

झूठ बोलकर मदद मांगने क्यों आया आरोपी साज़िद? बदायूं हत्याकांड में बड़े सवाल

बदायूं में सनसनीखेज डबल हत्याकांड क्या थी वजह

हत्याकांड की कहानी में कितनी थ्योरी?

बदायूं में दोहरे हत्याकांड के आरोपी साज़िद को लेकर परिजनों ने क्या खुलासा किया जावेद के पिता बाबू ने कहा कि जावेद शाम तक मंगलवार घर पर ही मौजूद था, वो वहां दोबारा गया था,मै बदायूं गया हुआ था, वापस लौटकर आया तो पता चला कि साजिद को उसकी मां और जावेद खोज रहे हैं,, उसकी किसी के साथ लड़ाई झगड़ा हो गया है, इसके साथ जावेद बाइक लेकर चला गया, करीब शाम सात बजे की बात होगी बाबू को लगता है उनका बेटा साज़िद किसी गहरे षड्यंत्र का शिकार हुआ है।

बदायूं दोहरे सनसनीखेज हत्याकांड में मारे गए साजिद की पत्नी के बारे में खुलासा हुआ है,जिसे बीमार बताकर साजिद ने पांच हजार रुपए मांगे थे दरअसल उसकी पत्नी सना बिल्कुल ठीक है, वो न तो अस्पताल में भर्ती हैं,न ही गर्भवती है और न ही उसके इलाज के लिए पांच हजार की जरूरत थी,वो गुज़रे दो हफ्ते से अपने मायके में रह रही हैं, साज़िद खुद उसे ले जाकर अपनी ससुराल छोड़कर आया था, वो अपनी मां मिस्कीन के साथ रह रही हैं।

See also  यूपी बिग न्यूज - इस जिले के नगर निगम में कार्यरत छह लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर पढ़ें पूरी खबर

ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या साजिद ने हत्याकांड की साज़िश पहले से रची थी, क्योंकि 15 दिन पहले ही अपनी पत्नी को मायके छोड़कर आया था, इसके अलावा घटना वाले रोज भी वो अपनी दुकान जल्दी बंद करके चला गया था, इसके बाद रात सात बजे से आठ बजे के बीच वो अपने भाई जावेद के साथ ठेकेदार विनोद के घर पहुंचा उस समय उसकी पत्नी संगीता अपने तीन बच्चों के साथ घर पर थी।

*पत्नी को बीमार बता कर मांगे थे पांच हजार रुपए*

 विनोद की पत्नी का कहना है कि जब साजिद उनके घर आया तो उसने अपनी पत्नी सना को बीमार और गर्भवती बताते हुए उनसे पांच हजार रुपए उधार मांगे, उसकी परेशानी को देखते हुए उन्होंने पांच हजार रुपए देने के हामी भर दी, हत्यारोपी साजिद ने संगीता से चाय बनाने के लिए कहा था, इसके साथ ही उसने अपनी पत्नी सना की बीमारी का बहाना बनाकर पांच हजार रुपए उधार मांगे, अभी संगीता चाय लेकर आती उससे पहले वो घर की छत पर पहुंच गया, जहां विनोद के तीनों बच्चे खेल रहे थे, उसने एक बच्चे को पानी लाने के बहाने नीचे भेज दिया, और शेष दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

संवाददाता-तौसीफ अहमद/सुहैल खान की रिपोर्ट 


ख़बर शेयर करे -