मुख्यमंत्री धामी के गृह जनपद में मुर्दा से की जा रही वसूली, शर्मसार कर देने वाली खबर

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक की रिपोर्ट 

दि ब्यूरो उत्तराखंड _ आईए आपको एक ऐसी खबर से रुबरु करते हैं,जो चुनावी माहौल में मीडिया की सुर्खियों बटोर रही है, कहते हैं इंसान के मरने के बाद उसके सभी नाते रिश्ते खत्म हो जाते हैं,उसक मौह दुनिया की हर चीज से खत्म हो जाता है, लेकिन क्या हो जब कुछ लालची लोग लाशों के कफन से वसूली करें, सदमे से हताश उनके परिजनों से तरह तरह की बातें सुनकर उनकी जेबों पर डाका डाले, ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सामने आया है, यहां पुराने अस्पताल में स्थिति पोस्टमार्टम हाउस में एक युवक मुर्दा शरीरों का सौदा कर वसूली की गई रकम को अपनी अय्याशी में उड़ता है, स्थानीय मीडिया प्लेटफॉर्म की मानें तो पोस्टमार्टम हाउस में तैनात मनीष नामक व्यक्ति पीएम हाउस में दुर्घटना में मृत्यु हुए लोगों के परिजनों से विभिन्न कामों के नाम पर धन वसूली करता है,शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे फन्नी में रखने के नाम,शव का पोस्टमार्टम होने के दौरान शराब पीने के लिए आदि कार्यों के नाम पर मनीष धन वसूली करता है, एक पोस्टमार्टम होने के दौरान उसकी यह करतूत एक मीडिया कर्मी ने कैमरे में कैद कर ली, जिसके बाद यह मामला मीडिया की सुर्खियों में बन हुआ है, हैरत इस बात को लेकर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में इस तरह मुर्दा शरीरों से वसूली की जा रही है, और जिले के आला कमान अधिकारी चुप्पी साध कर बैठ है, हालांकि सीएमओ डॉ मनोज पांडे ने इस मामले पर कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है, वसूली करने वाला मनीष कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है, और न ही उसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्त किया गया है, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,अब सवाल यह है कि जब उसका कोई लेना देना नहीं है तो फिर मनीष लोगों से वसूली क्यों कर रहा है, किसके इशारे पर उसे इस काम की छूट दी गई है, शर्मसार कर देने वाली खबर सरकार सहित स्वास्थ्य महकमे में सवाल खड़े कर रही है।


ख़बर शेयर करे -