हल्द्वानी_और एसएसपी पी एन मीणा की कार की पुलिस कर्मी ने ली तलाशी-पढ़ें यह खबर

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक की रिपोर्ट 

हल्द्वानी _ लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है, जिसके चलते पुलिस हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है, वहीं बीते शुक्रवार की देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतरे एस एस पी नयागांव और आम्रपाली बैरियर पर अपनी निजी कार से पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने कार को रोककर उसकी तलाशी ली, वहीं बाद में एक पुलिस कर्मी ने एस एस पी को भांप लिया, जिसके बाद सिपाही सकते में आ गया, लेकिन एस एस पी पी एन मीणा ने पुलिस कर्मियों की सतर्कता से प्रसन्न होकर उसकी पीठ थपथपाई आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है, अलग-अलग जगहों पर संघन चैकिंग की जा रही है, इसका जायजा लेने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रल्हाद नारायण मीणा बीते शुक्रवार की देर रात अपनी निजी कार से सड़कों पर उतर पड़े,रात करीब साढ़े बारह बजे एस एस पी मीणा पहले रामनगर मार्ग पर स्थित चौकी पर पहुंचे, फिर आम्रपाली पुलिस चौकी पहुंचे तो वह बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी ने उसकी कार को रोक दिया, इतनी रात गए आवागमन का कारण पूछा जिसके बाद कार की तालाशी देने को कहा गया,एस एस पी मीणा ने भी बिना किसी सवाल के कार की डिगी खोल दी,जिसे खाली पाया गया, लेकिन कुछ दूरी पर खड़े एक पुलिस कर्मी ने कप्तान मीणा को भांप लिया, उसने चेकिंग कर रहे साथी पुलिस कर्मी को चेताया तो उसके चेहरे पर घबराहट छा गई, उसे लगा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा की कार की तालाशी पर उसे फटकार पड़ने वाली है, लेकिन कप्तान मीणा ने उसकी होंसला आफजाई और सतर्कता को देख कर उसकी पीठ थपथपाई।


ख़बर शेयर करे -