कालाढूंगी-हाईकोर्ट के निर्देश पर पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने अब नया ट्रैफिक प्लान बनाया है। जो पर्यटक दिल्ली, गुरुग्राम, मुरादाबाद की तरफ से कालाढूंगी मार्ग होते हुए नैनीताल में प्रवेश करना चाहते हैं, उन पर पुलिस ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। कालाढूंगी से जाने वाले वाहनों को अब हल्द्वानी से होते हुए नैनीताल पहुंचना पड़ रहा है। इसको देखते हुए कालाढूंगी नैनीताल तिराहे पर पुलिस द्वारा गाड़िया को हल्द्वानी से भेजा जा रहा है। नैनीताल आने वाले पर्यटकों को हल्द्वानी हाईवे से शहर में प्रवेश किया जा रहा है। जो पर्यटक दिल्ली, गुरुग्राम, मुरादाबाद की तरफ से कालाढूंगी मार्ग होते हुए नैनीताल में प्रवेश करना चाहते हैं, उन पर पुलिस ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान कालाढूंगी नैनीताल तिराहे पर आने बाली गाड़िया को पुलिस द्वारा रोका जा रहा जिस कारण यहां गाड़ियों का लंबा जाम लग रहा है इस वजह से पुलिस और गाड़ी चालक के बीच नोक झोंक भी देखने मिल रही है। तथा कई किमी दूर तक सड़क पर गाड़ियाें की लंबी कतार लगने से आने जाने वाले लोगो को भरी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और देहरादून की तरफ से आने जाने वाली दर्जनों लोकल बस रोडवेज की बसों के अलावा बड़ी संख्या में वाहन सड़क पर फंस जा रहे हैं उनको खुलावाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। इस जाम के चलते नैनीताल तिराहे से लेकर बोरपुल तक गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो जा रही हैं लक्जरी वाहनों में बैठे चालक अपनी धौंस जमाने के लिए जरा सी भी जगह मिलते ही आड़ा तिरछा चलकर जाम को और बढ़ा दे रहे है। पुलिस द्वारा इनको बोलने पर पुलिस से भी नोक झोंक करते नजर आ रहे हैं। इससे लोग काफी देर तक जाम में फंस जा रहे है। लोकल के लोगो के पहुंचने वालों को जाम के चलते असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं और लड़कियों को रास्ता पाने के लिए लोगाें के बीच से होकर गुजरना पड़ा। पुलिस के सिपाही जाम को हटवाने के लिए सड़क पर घंटो घंटो मसक्कत करनी पड़ी रही हैं मगर लक्जरी व बड़े वाहन चालकाें पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बही कालाढूंगी से नैनीताल को गाड़ी प्रवेश न होने पर दुकानदारो में अक्रोश दिखा। सुबह से ही दुकान स्वामी खाली बैठे रहे । उनकी दुकान पर कोई ग्राहक नही पहुंचा तो दुकान स्वामी मायूस दिखे।
Related Posts
उत्तराखण्ड मे सुबह शाम की ठंड के बीच यहाँ हल्की धूप से हुई आज दिन की शुरुआत……..
- admin
- December 28, 2023
- 0
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की बॉर्डर पर निगरानी
- admin
- March 18, 2024
- 0