लोकसभा चुनाव 2024- कन्नौज नहीं रामपुर से चुनाव लडेंगे अखिलेश यादव आजम खां और अखिलेश के बीच हुई मुलाकात मे हुई राय शुमारी

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

रामपुर उत्तर प्रदेश – लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने रामपुर लोकसभा सीट को लेकर बड़ा फैसला लिया है, विभिन्न मामलों में जेल बंद सपा के कद्दावर नेता आजम खां और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जेल में करीब दो घंटों की मुलाकात के बाद बड़ी खबर सामने आ रही है, अखिलेश यादव ने रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार को लेकर सपा नेता आजम खां से गहनता से राय मशविरा किया, दोनों नेताओं के बीच जेल में दो घंटे की मुलाकात के बाद आखिरकार अखिलेश यादव ने आज़म खान के फैसले पर मुहर लगाते हुए रामपुर लोकसभा सीट से खुद चुनाव लडने का फैसला किया है,सपा नेता आजम खां के जेल में होने के कारण समाजवादी पार्टी को रामपुर लोकसभा सीट के किसी टिकाऊ और सशक्त उम्मीदवार की तलाश थी, इसके बाद अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में बंद आज़म खां से इस मामले को करीब दो घंटे तक राय मशविरा किया, जिसके बाद सपा नेता आजम खां ने उन्हें सुझाव दिया कि रामपुर लोकसभा सीट से पार्टी के प्रमुख अखिलेश खुद चुनाव लड़ें, जिसके बाद आज़म खान के फैसले को बरकरार रखते हुए अब यह चर्चा जोरों पर है कि अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे।


ख़बर शेयर करे -
See also  महिला पुलिस कर्मी के वायरल वीडियो से पुलिस महकमे में हलचल,राजधानी लखनऊ तक जा पहुंचा वीडियो, आखिर क्या है इसकी वजह पढ़ें ये खबर