अमेरिका के बाद अब इन देशों में भड़का गुस्सा, कहीं नारेबाजी तो कहीं पुलिस कार्रवाई के बीच विरोध प्रदर्शन

ख़बर शेयर करे -

7 अक्टूबर को हमास ने इजरायली शहरों पर हमला कर दिया. जवाब में इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसके चलते गाजा का ज्यादातर हिस्सा खंडहर में तब्दील हो चुका है। अब दुनिया भर से छात्र फिलिस्तीनियों के समर्थन में उतर आए हैं. हमास और इजराइल पिछले सात महीने से युद्ध लड़ रहे हैं. हमास को खत्म करने का इजरायल का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है। गाजा में पैदा हुए मानवीय हालातों को लेकर अमेरिका के बाद कई अन्य देशों में भी गुस्सा भड़क गया है. दुनियाभर में छात्र इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं किन देशों में फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं।

सबसे पहला विरोध अमेरिका में हुआ

गाजा के लोगों की स्थिति को लेकर सबसे पहले अमेरिकी छात्रों ने आवाज उठाई थी. उन्होंने इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 17 अप्रैल के बाद से प्रदर्शनकारी यहां कम से कम 40 विश्वविद्यालय परिसरों में एकत्र हुए हैं। इन लोगों ने गाजा पट्टी में बढ़ती मौतों के विरोध में विश्वविद्यालय परिसरों में तंबू लगाए। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक विरोध प्रदर्शन को लेकर करीब दो हजार लोगों को हिरासत में लिया गया है.


ख़बर शेयर करे -