बेटी के प्रेम प्रासंग से नाराज़ परिजनों ने कर दी प्रेमी की हत्या-पढ़े पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

देहरादून- राजधानी देहरादून से एक चौका देने वाला सामने आया जहाँ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून ज़िलें में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। मिली ख़बर के मुताबिक चकराता के लाखामंडल चौकी में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक का मर्डर कर दिया गया है। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं चकराता के लाखामंडल चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के परिजनों ने युवक की हत्या कर डाली। मामले में लाखामंडल पुलिस जांच कर रही है।

मिली ख़बर के मुताबिक, म्युना गांव की एक लड़की से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन परिजनों को यह प्रेम प्रसंग पसंद नहीं था। जिसको लेकर रविवार देर रात को प्रेम प्रसंग से नाराज़ लड़की के परिजनों ने मिलकर युवक की हत्या कर डाली। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के परिजनों की ओर से युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाकर चौकी में तहरीर दी गई।


ख़बर शेयर करे -