जनवरी 2025 बैच के लिए सेना तकनीकी प्रवेश योजना – 52 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होने जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
भारतीय सेना 10+2 टीईएस – 52
ज्वाइन इंडियन आर्मी ने जनवरी 2025 बैच के लिए आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम-52 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 मई 2024 से आधिकारिक वेबसाइट – (join Indianarmy.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई, 2024 है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 90 पदों को भरना है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु 19 वर्ष 6 महीने के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो।
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले, उम्मीदवारों को सीबीई उत्तीर्ण करना होता है जिसे भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है। दूसरे चरण में एसएसबी इंटरव्यू होगा। तीसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है। अंत में मेडिकल जांच होगी।