सावधान अब नहीं होगा सड़कों पर अतिक्रमण, अगर किया उल्लंघन तो लग सकता है जुर्माना

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जनपद के काशीपुर में अब सड़कों पर अतिक्रमण करना आपके लिए खासी मुश्किल हो पड़ सकता है। अतिक्रमण करने पर आप पर मोटा जुर्माना भी लगाया जाएगा और आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र की मुख्य व भीड़भाड़ वाली सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए निगम प्रशासन ने ठोस कदम उठाने का फैसला किया है। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों की वीडियो रिकार्डिंग कर उन पर मैटी रकम का जुर्माना की कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है। जिसके चलते जल्द ही बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी। काशीपुर के उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने यहां नगर निगम में नगर आयुक्त विवेक राय और तहसीलदार पंकज चंदोला के साथ मीटिंग कर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने को लेकर वार्ता की मीटिंग में सहमति बनी हुई कि दुकानदार ने नाली से बाहर सड़कों पर फड लगा कर सामान लगाने की स्वीकृति नहीं होगी। मसलन नाली और सड़कों पर लगाएं सामान को अतिक्रमण करने की नजर से देखा जाएगा।इस अभियान से पूर्व वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। इसके अलावा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा। वहीं वक्त वक्त पर मानिरटिक के जरिए अगर पुनः किसी ने अतिक्रमण किया तो डबल जुर्माना की कार्रवाई को अंज़ाम दिया जाएगा। आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के उपरांत दुकानदार की वीडियो रिकार्डिंग व फ़ोटो गाफी के जरिए से साक्ष्यों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उपजिलाधिकारी सिंह ने कहा कि किसी भी व्यापारी को अपनी दुकान के आगे फड नहीं लगाने की स्वीकृति नहीं दी गई है। एक सर्वे के अनुसार मैंने मार्केट से किला तक रतन सिनेमा रोड सब्जी मंडी स्टेशन मार्ग रामनगर मार्ग बाजपुर मार्ग पर अधिकांश व्यापारियों ने दुकानों के आगे फड लगाने वाले लोगों को बैठा रखा है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई को इंगित किया जाएगा।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -