तिहाड़ जेल में फिर खूनी खेल,जेल नंबर 3 में कैदी की हत्या झगड़े के बाद हत्या को दिया गया अंजाम

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

नई दिल्ली – तिहाड़ जेल में बीते शुक्रवार को एक कैदी की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई है,यह वारदात जेल नंबर 3 में घटित हुई है, बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8 बजे दो कैदियों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था, दोपहर में उसी में से एक कैदी की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया, मृतक की पहचान दिल्ली के दीपक के तौर पर हुई है, पुलिस मामले की तफ्तीश में लग गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेल में दोपहर के वक्त दो कैदियों के बीच में झगड़ा हुआ था, उसके बाद हमले को अंजाम दिया गया,जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कैदी अफगान नागरिक हैं, उसकी पहचान अब्दुल बशीर अखोदजादा के तौर पर हुई है,वह तिहाड़ जेल में अटेम्प्ट टू मर्डर आईपीसी की धारा 307 में कैद हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के शंकरपुर के रहने वाले दीपक को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में घायल अवस्था में जेल नंबर 3 से पहुंचाया गया है, उसके छाती पर किसी नुकीली धातु से वार किया है, मिली जानकारी के मुताबिक सुबह खाने के मुद्दे पर आरोपी और मृतक के बीच कुछ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया, आरोपी कैदी ने झगड़े के बाद पीड़ित के सीने में चाकू से वार किया, हमले में मरने वाला क़ैदी 2018 से हत्या के मामले में जेल में कैद है,वह जेल में सेवादार का काम करता था।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है,यह घटना दोपहर के करीब 12.30 बजे की बताईं जा रही है, पुलिस ने बताया कि इसमें किसी गैंग का एंगल सामने नहीं आया है।


ख़बर शेयर करे -