हल्द्वानी_बनभूलपुरा हिंसा की जांच को लेकर आयुक्त ने कही यह बात, देखें वीडियो

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – बनभूलपुरा इलाके में आठ फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा की जांच में घटना स्थल पर मौजूद निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। दरअसल बनभूलपुरा इलाके में हुई हिंसा की जांच कुमाऊं मंडल के निष्पक्ष और ईमानदारी छवि रखने वाले  कमिश्नर दीपक रावत के सुपुर्द की गई है

 

उनके द्वारा मामले में जांच को शुरू कर दिया गया है। जिसमें हिंसा के दौरान मौके पर मौजूद नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी पूछताछ के दायरे में लिया गया है। यह जांच पूरी निष्पक्षता के साथ की जा रही है। कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि सभी अधिकारियों को उन्होंने नोटिस जारी किया है, और इसी सप्ताह में उन सभी अधिकारियों से अलग-अलग दिवस में पूछताछ की जाएगी। उनके लिखित बयान भी मांगे जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की आम जनता से भी घटना से संबंधित साक्ष्यों को प्रस्तुत करने बात कही है। जिसके लिए उन्होंने जरूरी फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की है। लेकिन अभी तक उनके समक्ष कोई व्यक्ति विशेष उपस्थिति नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जो भी साक्ष्य दस्तावेज या अन्य कोई में है साक्ष्य हो तो उन्हें उपलब्ध कराए जाएं ताकि मामले जटिलताओं को देखते हुए इस पूरी घटना की जांच में सहयोग मिले उन्होंने कहा कि जांच में थोड़ा समय जरूर लग सकता है। लेकिन जांच पूरी निष्पक्षता से की जाएगी।


ख़बर शेयर करे -