देहरादून बार एसोसिएशन की आम बैठक,आई डी पी एल में उच्च न्यायालय के बेच के पक्ष में उतरे वकील

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

राजधानी देहरादून बार एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों और वकील बीते रोज न्यायिक कार्य से हड़ताल पर चले गए, उत्तराखंड उच्च न्यायालय की खठ पीठ नैनीताल से अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के शुरू की तैयारियों के दौरान दून बार एसोसिएशन ने आम जन सभा को बुलाया,यह सभा राजधानी देहरादून बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित की गई थी।

सभा बार एसोसिएशन से संबंधित वकीलों सहित अन्य सामाजिक कार्यकताओं अन्य संगठनों से जुड़े हुए लोगों को भी बुलाया गया था, बैठक में तमाम वकीलों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा हाईकोर्ट की खंडपीठ स्थानांतरित करने को लेकर फेसले में अगर कोई बांधा डलता है तो हम उसका कड़ा विरोध करेंगे,

जिसकी वजह यह है कि आम जनमानस की सुविधाओं के मद्देनजर ही यह निर्णय लिया गया है, अगर कोई इस फैसले का विरोध करता है तो देहरादून बार एसोसिएशन उसका विरोध करेगी,सभा में साफ कर दिया गया है कि हाईकोर्ट की बेच के स्थानांतरण में कोई रोड़ा नहीं बनें और इस निर्णय का विरोध न करें।


ख़बर शेयर करे -
See also  04 नैनीताल ऊधम सिंह नगर के लोकसभा क्षेत्र के उधम सिंह नगर जिलाधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया