उत्तराखंड में आयोजित 38वे राष्ट्रीय खेलों में फुटबॉल के खिलाड़ियों का दबदबा फाइनल में बनाईं जगह

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में फुटबॉल का रोमांच चरम पर है। उत्तराखंड की फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। आज यानी शुक्रवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में उत्तराखंड और केरल के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

साथ ही उत्तराखंड के होम मैदान पर उत्तराखंड की टीम के समर्थन में दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बता दे कि स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है। इस समय स्टेडियम में दर्शकों का शोर और फुटबॉल के प्रति दीवानगी देखी जा रही है। आलम यह है कि इस समय हज़ारो दर्शकों का शोर और उत्साह देखने लायक है। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक भी सीट खाली नहीं है।

खबर लिखे जाने तक खेल का पहला हाफ पूरा हो चुका था, दोनों टीमें बराबरी पर थीं

आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में दिल्ली से 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद उत्तराखंड ने पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जहां पहले 20 मिनट में दिल्ली ने गोल कर बढ़त बना ली, लेकिन उत्तराखंड ने 71वें मिनट में बराबरी कर ली। अंत में उत्तराखंड की टीम ने पेनाल्टी के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में प्रवेश किया।

फुटबॉल के रोमांचक पहले हाफ में गोल्ड के लिए यह फाइनल मुकाबला केरल और उत्तराखंड की टीमों के बीच चल रहा है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बेहतरीन पासिंग और डिफेंस की वजह से कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मैच के दौरान पुलिस प्रशासन ने स्टेडियम में सुरक्षा के सभी कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि दर्शकों को मैच के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।


ख़बर शेयर करे -