खुद को बताया सचिवालय में सम्पत्ति विभाग मे राज्य सम्पत्ति वर्ग -2 का अधिकारी और युवती को थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र,फिर जो हुआ

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – राज्य की राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल डाटा एंट्री आपरेटर का फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ जिलाअधिकारी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यहां एक युवती को डीएम कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर का फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ डीएम देहरादून के आदेश पर संगीन धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है। डीएम के आदेश के बाद युवती के पिता ने तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने खुद को राजधानी देहरादून सचिवालय में खुद को सम्पत्ति विभाग में राज्य सम्पत्ति वर्ग 2 का अधिकरी बताया गया था। वहीं जब यह मामला डीएम देहरादून के सामने आया तो उन्होंने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। रायपुर निवासी जगदीश सिंह शिकायत दर्ज कराई की उनकी पुत्री शिवानी को नौकरी दिलाने के लिए आरोप अवनीत भट्ट नामक व्यक्ति ने जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर वाला पहचान पत्र दिखाकर जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।जब उनकी पुत्री शिवानी यह नियुक्ति पत्र लेकर संबंधित विभाग में पहुंची तो उसके होश उड़ गए। दरअसल यह यह नियुक्ति पत्र पूरी तरह फर्जी था।जिस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। उक्त नियुक्ति पत्र डीएम कार्यालय से जारी नहीं किया गया था। जिसके बाद मामला जिलाधिकारी के सामने पहुंचा और उन्होंने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने धोखाधड़ी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की खोजबीन की जा रही है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -