बिजली का तार पकड़ युवती से जबरन कराया इश्क का इजहार,फिर बनाए शारीरिक संबंध और शादी का दिया भरोसा फिर युवक हो गया फरार,थाने पहुंची पीड़िता

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर के घाटमपुर में एक अजीबो गरीब प्रेम कहानी ने पुलिस महकमे को कशमकश में डाल दिया है, पुलिस चाहा कर इस मामले में कार्रवाई नहीं कर पा रही है, जिसकी वजह यह है कि इस प्रेम कहानी की पीड़िता अपने प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती बल्कि पुलिस से उसने गुहार लगाई है कि उसके प्रेमी को खोज कर उसके साथ उसकी शादी करा दी जाएं,जिसे लेकर पुलिस दर बादर प्रेमी की तलाश कर रही है।

घाटमपुर थाने में यहां की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी उम्र 22 वर्ष है, और हाईस्कूल तक शिक्षित हैं, उक्त युवती एक बाइक के शो रूम में बतौर रिस्पेशन थी, इसी शो रूम में अमित कुमार शर्मा नामक एक युवक भी नौकरी करता था, दोनों के बीच अच्छी जान-पहचान हो गई, और अमित कुमार शर्मा उससे मन ही मन इश्क कर बैठा, अमित ने अप्रैल माह में जब युवती को बताया कि वह उससे प्रेम करता है तो पीड़िता ने पहले साफ तौर पर इंकार कर दिया, लेकिन अमित ने उसके घर आकर आत्महत्या करने की बात कहते हुए बिजली का तार पकड़ लिया और कहा कि अगर उसने अगर इंकार किया तो वे अपनी जान दे देगा, जिसके बाद युवती ने उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।

युवती का आरोप है कि अमित उसे अप्रैल की 22 तारीख को दिल्ली घूमने ले गया, जहां दोनों दो दिन तक एक होटल में दोनों ठहारे,इस दौरान अमित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अगले महीने यानी म ई में शादी का आश्वासन दिया, युवती का कहना है कि शादी के लिए उसने अपने परिजनों को भी राजी कर लिया, लेकिन अमित ने अचानक उक्त शो रूम से नौकरी छोड़ दी और कही गायब हो गया, पीड़िता का कहना है कि अमित ने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर दिया है, युवती ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसका फोन बंद हैं, जिसके बाद युवती अपने भाई के साथ अमित के घर पहुंची तो उसके घर वालों ने उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी,बस इतना कहा कि वे विदेश चला गया है, जिसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर देकर मांग की अमित कुमार शर्मा की खोजबीन कर उसके साथ उसकी शादी करा दी जाएं, वहीं युवती ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ये भी कहा कि अमित के खिलाफ किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए, सिर्फ उसकी तलाश कर दोनों की शादी करा दी जाएं।

See also  उत्तर प्रदेश में लेडी सिंघम कही जाने वाली आई ए एस बी. चंद्रकांता सहित एक और आई ए एस अफसर का तबादला

सीओ घाटमपुर ने बताया कि युवती ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसके द्वारा किसी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने की बात कही गई है, पुलिस अमित कुमार शर्मा की खोजबीन कर रही है,साथ ही मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, युवती की फोन डिटेल्स खंगाली जा रही है, जांच के बाद ही हकीकत सामने आएंगी।


ख़बर शेयर करे -