चिकित्सक नदारत स्वास्थ्य कर्मी खेल रहे थे लूडो मरीज भटक रहे हैं दरबादर रामपुर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं छिन्न-भिन्न

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रामपुर यूपी – पिछले कुछ दिनों से रामपुर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं छिन्न-भिन्न हो गई है,आलम यह है कि यहां इलाज करने आ रहे मरीज और उनके तीमारदार दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन मजाल है कि उन्हें अस्पताल में कोई डाक्टर मिल जाए, रामपुर जिला अस्पताल की पोल उस समय खुलकर सामने आई जब स्वार रामपुर के रहने वाले फायजा अपनी पत्नी रुखसाना को लेकर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए इमरजेंसी में पहुंचता तो पता चला कि आज किसी भी चिकित्सक की डिप्यूटी इमरजेंसी में नहीं है, वहां पहुंचने पर देखा गया कि कुछ स्वास्थ्य कर्मी मोबाइल फोन पर लूडो खेल रहे थे, जिन्होंने पीड़ित और उसके पति की किसी बात को गंभीरता से सुना और कह दिया डाक्टर साहब नहीं है, इसके बाद तीमारदार पति ने अस्पताल में अन्य किसी डाक्टर की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अस्पताल में उस समय कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था, और वहां का स्टाफ भी किसी तरह अहम जानकारी नहीं दे रहा था, जिसके बाद पीड़ित पति ने सपा के नेता अमीर अली खान को सारी फोन पर बताईं तो वो भी जिला अस्पताल जा पहुंचे और उन्होंने भी महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के काफी प्रयास किए लेकिन नतीजा सिफर रहा, जिसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर को फोन किया और उन्हें अस्पताल का माजरा बताया, जिसके बाद सीएमओ रामपुर भी जिला अस्पताल पहुच गए, जिससे वहां अफरातफरी मच गई,स्टाफ ने आनन-फानन में महिला को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया, और चिकित्सकों को सूचित किया गया,तब कहीं जाकर अस्पताल में दो डाक्टरों ने महिला का इलाज शुरू किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे कितने भी बड़े बड़े दावे क्यों न करें लेकिन यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं उनकी ओर उनकी सरकार की लापरवाही की पोल खोल रही है।


ख़बर शेयर करे -