यहाँ युवक के पेट में चाक़ू मारकर आंते बाहर करने के मामले में पांच पकड़े

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर में अटरिया मेले में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपी पांच किशोरों को पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 मई को अटरिया मेले में विवाद के बाद कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रुद्रपुर जिला अस्पताल से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की मां कमला देवी की शिकायत पर पंतनगर पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 324 और 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मेले में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को पता चला कि घटना को पांच नाबालिग युवकों ने अंजाम दिया है. युवको की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई। आखिरकार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी को संरक्षण में ले लिया. उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है.


ख़बर शेयर करे -
See also  BIG NEWS_ हल्द्वानी:देह व्यापार करते ग्राहक सहित चार लोग गिरफ्तार