यहां बाइक सवार दो युवकों ने 2 लाख से भरा बैग छीना, युवक केश जमा करने जा रहा था बैंक

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के तिलहर में बैंक में जमा करने जा रहे दो लाख रुपए से भरा बैग बाइक सवार दो युवकों ने जबरन लूट लिया, युवक साईकिल से स्टेंट बैंक में रुपए जमा कराने जा रहा था, जानकारी के मुताबिक वर्मा इन्टर प्राइजेस पर नौकरी करने वाला विशाल सिंह दुकान के स्वामी जय राज वर्मा के यह पिछले पांच सालों से नौकरी करता है, मालिक ने उसे बीते रोज दो लाख रुपए कैश एक बेग में देकर रकम बैंक में जमा कराने को कहा था, जिसके बाद विशाल अपनी साइकिल से रुपए जमा कराने बैंक की ओर रवाना हो गया, इसी बीच हाइवे पर दो बाइक सवार जो हेलमेट पहने हुए थे, उसके पीछे आ रहें थे, दोनों ने विशाल से पता पुछने के बहाने उसे रोक लिया और उसे एक पर्ची पर लिखें पते का रास्ता पूछने लगे, इसी बीच पीछे बैठे दूसरे युवक ने विशाल के हाथों से रकम से भरा बैग छीन लिया, ओर दोनों फरार हो गए।

जब विशाल ने इस मामले की जानकारी दुकान मालिक वर्मा को दी वह भी मौके पर पहुच गए और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर थाना तिलहर के उपनिरीक्षक दलवीर सिंह यादव पुलिस के साथ पहुंचे और सारी जानकारी ली, जिसके बाद वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक लूट करने वाले युवकों की अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, पुलिस सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल रही है, उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उन्होंने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक आसपास के ही हैं, जो काफी दिनों से नजर बनाए हुए थे, मामले में पुलिस टीम हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है ‌।


ख़बर शेयर करे -