हल्द्वानी_बनभूलपुरा हिंसा की जांच पर बोले कुमाऊं आयुक्त, अधिकारियों को नोटिस

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा की जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा की जा रही है। जिसमें घटना के दौरान मौजूद पुलिस, नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी और यह जांच पूरी निष्पक्षता के साथ होगी। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को उनके द्वारा नोटिस भेज दिए गए हैं और इस सप्ताह में उन सभी अधिकारियों से अलग-अलग दिन पूछताछ होगी। उनसे लिखित जवाब भी मांगा जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए भी घटना से जुड़े साक्ष्य पेश करने की बात कही है। जिसके लिए उन्होंने मेल आईडी और फोन नंबर जारी किया है, लेकिन अभी तक उनके पास कोई भी व्यक्ति नहीं आया है। उन्होंने बताया उनके पास जो भी साक्ष्य दस्तावेज या अन्य रूप में है उसकी जटिलताओं को देखते हुए, इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए थोड़ा समय और लग सकता है।


ख़बर शेयर करे -
See also  40वे दिन भी धरने पर डटे रहे डोल्फिन कंपनी के मजदूर 10 अक्टूबर से आमरण अनशन की चेतावनी