रूद्रपुर – अध्यक्ष उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति हेतु संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक में अनुसूचित जाति समुदाय से सम्बन्धित जिला पंचायत सदस्यों क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया गया। जिसके उपरांत सम्बन्धित विभागों द्वारा विभागीय योजनओं की जानकारी दी गयी तथा जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। मा0 अध्यक्ष ने अत्याचार उत्पीड़न अधिनियम के तहत जनपद में दर्ज प्रकरणों की अद्यतन स्थिति व भुगतान की स्थिति की पुलिस विभाग एवं समाज कल्याण विभाग से जानकारी ली। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में प्रवेश हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि काशीपुर स्थित तुमड़िया जलाशय को पर्यटन की दृष्टिगत प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करें। उन्होने अनुसूचित जाति कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं के प्रचार-प्रसार व कुशलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होने मतदान की शपथ भी दिलाई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, जिला पंचायत सदस्य दीपा आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेन्द्र कुमार गौतम, मानीक मण्डल, ग्राम प्रधान राधा देवी,नेहा गौतम, अंकुर कुमार, राज कुमार, विक्रम सिंह, सुनीता आर्या, पीडी अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट