यहां लाखो की रंगदारी मांगने वाले 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, दो महिलाएं भी शामिल

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संभल के हज़रत नगर गढ़ी थाना इलाके के एक ऐजर अजर के रहने वाले विनीत सिंह ने थाना सिविल लाइन में वेव सन सिटी के रहने वाले ओम प्रकाश,ओम प्रकाश के बेटे वैभव अग्रवाल, उसकी बेटी शैफाली पत्नी लता अगवाल और भीमठोर के रहने वाले निजार खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस को दी तहरीर में विनीत कुमार ने बताया उसने अपने साथ काम करने वाले विपिन कुमार चौधरी निवासी मोहनपुर जनपद अमरोहा, नासिर हुसैन निवासी बतापुर बंजारा जिला अमरोहा और सिविल लाइन के आशियाना इलाके के रहने वाले अरविंद सिंह चौधरी के साथ मिलकर भीमठोर के रहने वहीद से सिविल लाइन इलाके में जमीन खरीदी थी ‌।

उक्त सभी ने इस जमीन का बैनामा करने के उपरांत चौधरी मार्केट के नाम से दुकानों को बना लिया है, पीड़ित का कहना है कि नौ म ई को श्याम सिंह, ग्राम के ही रहने वाले मंगल सैन के साथ बाजार में बैठा हुआ था,इसी बीच आरोपी भी वहां आ धमके और उसके साथ उन्होंने मारपीट करते हुए उसकी कमीज़ का कालर पकड़कर विनीत के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी, और कहा कि इस मार्केट में हर तरफ हमारी जमीन है, इस भूमि को खरीदने के लिए हमारी बातचीत चल रही है,अगर तुझे ज़मीन खरीदनी है तो उसके एवज में 20 लाख रुपए देने होंगे, जो हमारे नुकसान की आपूर्ति हैं, हमें बीस लाख रुपए दे दो,अगर रुपए नहीं दिए तो तूझे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे, पुलिस उपाधीक्षक सिविल लाइन अर्पित कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, मामले की जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे कारवाही की जाएगी, उन्होंने बताया कि इस मामले में दो महिलाओं के नाम भी शामिल हैं।


ख़बर शेयर करे -