दिल्ली फतेह करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की अपनी विदेश यात्राएं फ्रांस में हुआ जोरदार स्वागत राष्ट्रपति मैक्रो ने पीएम मोदी को गले से लगाया बोले वेलकम मोदी जी

ख़बर शेयर करे -

दिल्ली -(एम सलीम खान ब्यूरो) दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर बीते सोमवार को फ्रांस पहुंचे यहां पीएम मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ ए आई एक्शन समिट की सह अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में अपनी इस यात्रा की कुछ तस्वीरों को साझा किया और लिखा मैं कुछ देर पहले पेरिस पहुंच गया हूं यहां विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं जो ए आई प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर आधारित होंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फ्रांस में भव्य स्वागत किया गया पीएम मोदी जैसे ही होटल पहुंचे वहां पर भारतीय वर्ग ने उनका जोरदार खैरमकदम किया पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा और कहा पेरिस में एक यादगार स्वागत ठंड के मौसम के बावजूद भी भारतीय समुदाय ने आज देर शाम अपना स्नेह दिखाया हम अपने प्रवासी भारतीयों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में अपनी भावनाओं को लिखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस पहुंच गए हैं जहां उनका विशेष स्वागत किया गया फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबलेकोन ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गर्मजोशी से स्वागत किया।


ख़बर शेयर करे -